जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा फतेहगढ़, क्रिश्चयन इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद व बद्री विशाल पी0जी0कॉलेज का निरीक्षण किया गया व परीक्षा को सुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निर्देशित किया
GSP न्यूज चैनल नीरज राजपूत ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद की रिपोर्ट
फर्रूखाबाद आज 12 अक्टूबर 2025, को श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा संयुक्त राज्य/प्रवर अभियंता सेवा (प्रा०) परीक्षा–2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा–2025 के शांतिपूर्ण संचालन हेतु फिरोज गाँधी इंटर कॉलेज कमालगंज, आर0पी0 पी0जी0 कॉलेज कमालगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़, मम्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़, डी0एन0 पी0जी0कॉलेज फतेहगढ़, क्रिश्चयन इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद व बद्री विशाल पी0जी0कॉलेज का निरीक्षण किया गया व परीक्षा को सुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निर्देशित किया।परीक्षा में प्रथम पाली में 6343 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2597 व द्वितीय पाली में 6343 के सापेक्ष 2581 परीक्षार्थी उपस्थिति रहे।