आज कराटे एसोसिएशन ऑफ़ फर्रुखावाद की टीम लखनऊ से जो 7 से 10 अक्टूबर को के डी बाबू सिंह स्टेडियम स्टेट इटर की प्रटोयोगिता से मैडल जीतकर वापस लौटी जिला कराटे टीम इतिहास रचकर आई
GSP NEWS चैनल प्रदेश प्रभारी जुल्फिकार खान फर्रुखाबाद की रिपोर्ट
आज कराटे एसोसिएशन ऑफ़ फर्रुखावाद की टीम लखनऊ से जो 7 से 10 अक्टूबर को के डी बाबू सिंह स्टेडियम स्टेट इटर की प्रटोयोगिता से मैडल जीतकर वापस लौटी जिला कराटे टीम इतिहास रचकर आई आज कराटे एसोसिएशन ऑफ़ फर्रुखावाद की टीम लखनऊ से जो 7से 10 अक्टूबर को के डी बाबू सिंह स्टेडियम स्टेट इटर की प्रटोयोगिता से मैडल जीतकर वापस लौटी जिसमे फर्रुखाबाद के जिन बच्चो ने गोल्ड मैडल निकलकर अपने जिले का नाम रोशन किया उनको सचिब सेंसेइ पारस भारद्वाज ने पूरी टीम और बनाये गए मडल कोच सेंसई पुष्कर भारद्वाज को भी बधाई दी कराटे एसोसिएशन ऑफ़ फर्रुखाबाद की संरक्षक श्रीमती मिथलेश अग्रवाल और संरक्षक बिधायक सुशील शाक्य अमृतपर और सस्था की चेयरपार्सन मोनिका यादव, और संरक्षक सचिन यादव ने कहा की आज इन बच्चों ने स्कूल गेम मे जीत हाशिल नहीं की बल्कि फर्रुखाबाद का नाम इतिहास के रूप मे लिख दिया है फर्रुखाबाद से सबसे पहले स्कूल गेम से अपना रास्ता नेशनल के लिए क्लियर किया है जिसमे पहला नाम आता है आदित्य पल (राजकीय इंटर कॉलेज ) अंडर 14 का जिसने गोल्ड मैडल निकलकर अपने जिले का नाम रोशन किया इनके साथ आस्था (नारायण आर्या कन्या पाठशाला ) अंडर 17 ने सिकवर मैडल, अनाया (नारायण आर्या कन्या पाठशाला ) अंडर 14 ने ब्रॉउनज़े मैडल, पाखी सक्सेना (नारायण आर्या कन्या पाठशाला ) अंडर 17 और इनके साथ ही गोल्ड निकलने वाली व्हात्राओं मे क्रमसहा आराध्या कैसेरे, और दीपाली वरमाँ जिन्होंने ने गोल्ड मैडल निकला आदित्य ने कहा की यह सब हमारे गुरु पारस भारद्वाज, आरती भारद्वाज और पुष्कर भारद्वाज के कारण है जिससे हमने वहा मेडल निकलकर नेशनल पहुंचे क्युकी कोई भी बिना अपने गुरु के आशीर्वाद के कोई भी बडा मुकाम नहीं हाशिल कर सकता इनके साथ इन बच्चों ने भी अपना स्कूल गेम से नेशनल प्रतियोगिता का रास्ता क्लियर किया इना बच्चों की इस उपलब्धि पर सस्था के अध्यक्ष अंजुम कुमार दुबे, सुमन राठौर ( जज किशोर कल्याड बोर्ड ) सचिव अवनिन्दर कुमार, लाल जी सक्सेना (एडवोकेट ) अपध्यक्ष बबिता पाथक आदि मबर्स ने बधाई दी और सभी ने कहा की इनके पीछे इनके कोच का हाथ है कोई भी बच्चा बिना गुरु के आशीर्वाद से कोई भी बच्चा तरक्की नहीं करता इसलिए बधाई के हक़दार इनके कोच है! लाल जी सक्सेना, और सुमन राठौर ने बताया की यह टीम आज ही नहीं पहले भी कई बार अपने जिले का नाम राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय इस्थिर पर भी कर चुकी है इसलिए पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई!