GSP NEWS चैनल प्रदेश प्रभारी जुल्फिकार खान फर्रुखाबाद की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद जिले के पुष्कर भारद्वाज बने मंडलीय कराटे टीम के कोच कराटे एसोसिएशन फर्रुखाबाद के सचिव पारस भारद्वाज निवासी चौकी तिकोना के निकट सब्जी मंडी कुछया फर्रुखाबाद ने बताया स्कूल गेम से होने वाली स्टेट प्रतियोगिता के लिए पुष्कर भारद्वाज को मंडलीय कराटे टीम का कोच बनाया गया यह प्रतियोगिता 7 अक्टूबर। से 10 अक्टूबर को लखनऊ में K D सिंह बाबू स्टेडियम में स्टेट कराटे प्रतियोगिता होनी है जिसके लिए पुष्कर को कोच बनाया गया आज पुष्कर भारद्वाज मंडल की टीम लेकर रवाना हुए इस पर पारस भारद्वाज ने पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि वहां पर जीतकर आओ और जिससे तुम्हारा नेशनल प्रतियोगिता के लिए। चयन हो सके जिससे फर्रुखाबाद जिले का नाम और भी राशन हो