GSP NEWS नीरज राजपूत ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद की रिपोर्ट
थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद के अंतर्गत ग्राम रामपुर डफरपुर के
प्रधान नरमोत्त राजपूत ने एक ग्राम में पंचायत घर स्वयं बनवाया 2021 से लेकर 2023 में निर्माण कार्य किया गया था जिससे पंचायत घर में एक 165000 का कंप्यूटर सिस्टम लगा है जबकि इसकी कीमत लगभग होगी 20000 हजार इस कार्य को लेकर जिलाधिकारी व सीडियो विकास भवन फतेहगढ़ द्वारा जांच कर ली जाए सच सामने आ जाएगा कितना भ्रष्टाचार हुआ है इस कार्य को लेकर क्योंकि कई ग्राम पंचायत में कई कार्य किए गए हैं अब उनका समय समय के हिसाब से ग्राम पंचायत में कार्य किए गए हैं सभी ग्राम पंचायत मे मीडिया द्वारा विवरण लिया जाएगा