
kaimganj news आतिफ अली खां
ईरिक्शा चालक भारतीय भूमिहीन मजदूर यूनियन संघ के दर्जनों पदाधिकारी तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कम भूमि वाले किसानों को 500 रुपए पेंशन दी जाए। गरीब ईरिक्शा चालकों व महिलाओं को 2000 रुपए पेंशन दी जाए। शराब पर पाबंदी लगाई जाए। कायमगंज व देवरामपुर रेलवे क्रांसिंग पर ओवरव्रिज का निर्माण कराया जाए। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों व एक्सप्रेस पर जनरल कोच बढ़ाए जाए। प्लेटफार्म की लंबाई बड़ाई जाए। दिल्ली के लिए और ट्रेन चलाई जाए। कासगंज कानपुर के बीच मेमो ट्रेनों का संचालन कराया जाए। किसानों की फार्मर रजिस्ट्री में नाम में त्रुटियों का समाधान किया जाए। पुलगालिब तिराहे के समीप 50 मीटर ध्वस्त नाले की सफाई कराकर निर्माण कराया जाए। बिजली विभाग का निजीकरण न किया जाए। गलत बिलों को सही किया जाए। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञान नायब तहसीलदार मनीष वर्मा को सौपा। ज्ञापन के दौरान वाजिद अली, राका मंसूरी, नन्हेलाल, नौशाद अली, पन्नालाल, राकेश, राजेंद्र, फिरोज, नूर मोहम्मद, नितिन कुमार, करन आदि मौजूद रहे।