GSP NEWS चैनल प्रदेश प्रभारी जुल्फिकार खान फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद आज थाना कादरी गेट के निकट वृद्धा आश्रम में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में अपराध निरीक्षक मोहम्मद कामिल कोतवाली फर्रुखाबाद ने भंडारा कराया जिसमें कोतवाली फर्रुखाबाद प्रभारी निरीक्षक राजीव पाण्डे फोर्स के साथ वृद्ध आश्रम में मौजूद रहे भंडारा व वृद्ध जनों को प्रसाद व भोजन पुलिस जनों ने स्वयं वितरण कर आशीर्वाद लिया आप को बतादे कि मोहम्मद कामिल खान पूर्व नियुक्ति थाना राजेपुर में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर व सावन माह मे कावड़ियों को फल मिठाई आदि का वितरण किए थे तथा दीपावली के अवसर पर इसी वृद्ध आश्रम में दीपावली का त्यौहार भी पुलिस बल के साथ इस वृद्ध आश्रम में बुद्धध जनों के साथ मनाया था अपराध निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने सभी धर्म केे साथ मानवता की प्ररतीक गंगा जमुना तहजीब को लेकर एक अलग मिसाल कायम की है अपराध निरीक्षक मोहम्मद कामिल खान ने वृद्ध जनों से कहा कि आने वाले त्यौहार और होली पर भी आप लोगों के साथ मनाएंगे कोतवाली फर्रुखाबाद प्रभारी निरीक्षक राजीव पांडे घोड़ा नखास चौकी प्रभारी इमरान फरीद पल्ला चौकी प्रभारी विजय कुमार पांडे हेड कांस्टेबल रविंद्र पाल कांस्टेबल अंकित कांस्टेबल योगेंद्र कुमार कांस्टेबल ड्राइवर विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।