GSP NEWS चैनल प्रदेश प्रभारी जुल्फिकार खान फर्रुखाबाद की रिपोर्ट
नेशनल प्रतियोगिता में चयन होने पर अर्पिता और प्रबल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
फर्रुखाबाद/आज 6 TH डिस्ट्रिक्ट नेशनल शोटोकन कराटे उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता का आजोजन गायत्री इंटरनेशनल स्कूल नियर गुड़गांव देवी मंदिर में नेशनल शोटोकन और गायत्री इंटरनेशनल स्कूल द्वारा किया गया है इसमें मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल , डीपीओ फर्रुखाबाद अनिल चंद्र , महिला थाना S H O पूनम ,किशोर न्याय बोर्ड से सुमन राठौर , और भोजपुरी एक्टर प्रतिष्ठा ठाकुर रहे जिनकें द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता में लगभग दो सौ छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमे गोल्ड म्मेडल्स प्राप्त करने वालों बच्चो में क्रमशः अबुनाजीर ,दिशा भारद्वाज ,अध्या , सांवी , आयुष यादव ,अन्वी ,वंश , अहिल,अदनान ,काव्य , अलीशा। , अर्णव,आयुष ,शिवांश ,आदित्य गुप्ता गोल्ड सिल्वर मेडल्स प्राप्त करने वालों बच्चो में क्रमशः दिशू, जन्नत ,अदनान ,आराध्या ,अनिकेत ,वैभव ,अयांश , अर्पिता ,अंश , प्रिंस , आयुष , अर्णव सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने वालों में क्रमशः अर्णव सिंह , गर्व गुप्ता ,अग्रिम , आन्या ,इनायत ,आर्यन सिंह , कार्तिक यादव , प्रबल ,धैर्य ,रुद्र ,मृतुजया , दिव्यांशु ,शौर्य गुप्ता, गरिमा , इति यादव , ड्रास्टी, श्रुति ,आर्यन ,अमृताश ,अथर्व आदि हैं महिला थाना S H O ने कहा की आज के टाइम में सभी छा त्र ओं को जरूर ही करते सिखाना चाहिए जिससे वो अपनी रक्षा कर सके और उन्होंने आत्म रक्षा के लिए बच्चो को जागरूक किया सभी अतिथियों ने बच्चो की मेहनत को सराहना की उन्होंने कहा यह स्कूल पढ़ाई के साथ साथ खेल एक्टिविटी में भी बच्चो को प्रोत्साहन करता है इनके कोच पारस भारद्वाज ने कहा यह स्कूल बच्चो का शारीरिक विकास के साथ और मानसिक विकास भी करता है जिससे बच्चे फ्यूचर में आत्म निर्भर हो सके स्कूल के डायरेक्टर देवास अग्रवाल जी ने कहा की में बच्चो को आगे बढ़ाने ने उनकी तरक्की के लिए हर संभव प्रयास करूंगा DPO अनिल चंद्र ने कहा बच्चो ने bakai काफी मेहनत की है बच्चो को और महंत करना चहिए जिससे यह बच्चे आगे बदकर अपने जिले नाम रोशन कर सके । स्कूल के प्रधानाचार्य जी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के इनके कोच को बहुत बहुत बधाई और में बच्चो से कहेंना चाहूंगा की बच्चे ऐसे ही और मेहनत करे ताकि आज डिस्ट्रिक्ट स्टर प्रतियोगिता में अपना नाम किया है आगे बडकर नेशनल और इंटरनेशनल स्त्तर पर भी अपना नाम कर सके मेरा आशिर्वाद है सभी बच्चो के लिए। सुमन राठौर जी कहा की कुछ बच्चे आज विजेता हुआ हैं और कुछ विजेता नही हुआ हैं लेकिन जो बीजे ता नही हुए हैं वो और प्रयास करे और जो विजेता हुए हैं उनको बहुत बहुत बधाई।प्रतियोगिता में अभया,कृष्ण गुप्ता ,पाखी सक्सेना , उमंग तिवारी और रेफरी पुष्कर भारद्वाज और टेबल ऑफिसर शौर्य प्रताप , दीक्षा रहे ।प्रोग्राम का संचालन हर्षितमिश्र ने किया नेशनल प्रतियोगिता में चयनित होने पर अर्पिता और प्रबल को एक स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया और चयनित होने की शुभकामनाएं दी