फर्रुखाबाद, सीएमओ कार्यालय में पीएचसी कर्मी का आत्म हत्या करने पर प्रयास, सभी अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप, कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
GSP NEWS चैनल नीरज राजपूत ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद, सीएमओ कार्यालय में पीएचसी कर्मी का आत्म हत्या करने पर प्रयास, सभी अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप, कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी फर्रुखाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय परिसर में एक पीएचसी कर्मी ने गुरुवार को पेट्रोल डालकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद सहकर्मियों ने उसे रोककर एक बड़ी अनहोनी टाल दी।कर्मचारी ने सीएमओ पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। यह घटना सीएमओ के कथित अमर्यादित भाषा के उपयोग के विरोध में हुई घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान पर गंभीर चिंता व्यक्त की। संघ ने सीएमओ को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि उनके द्वारा की जा रही गाली-गलौज और अपमानजनक शब्दावली कार्य वातावरण को दूषित कर रही है संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है, तो कर्मचारी वर्ग आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने जोर दिया कि यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे कर्मचारी वर्ग के सम्मान से जुड़ा है, और कर्मचारी अब और अपमान सहन नहीं करेंगे इस दौरान अभिषेक वाजपेयी (जिलाध्यक्ष), संजय बाथम (महामंत्री), साबिर हुसैन (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), प्रमोद दीक्षित (राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री), विजय शंकर तिवारी (एक्स-रे टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष), भगवान सिंह, पंकज शुक्ला, राज आर्यन अग्निहोत्री, राजपाल और अंकित दीक्षित सहित आदि पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।