GSP न्यूज चैनल नीरज राजपूत ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद जिले के कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्री सूबेदार राकेश कुमार सागर, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुजावि
ने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि “बहनजी ने उत्तर प्रदेश की उस भाजपा सरकार को अच्छा बताया, जिसके कार्यकाल में यूपी में सबसे ज्यादा दलित उत्पीड़न की घटनाएं हुईं और ज्यादातर योगी जी के सजातीय लोगों द्वारा की गईं। अत: अपराधियों पर कोई भी कडी कार्यवाही नहीं की गई बल्कि पीडितों पर पुलिस द्वारा दबाव बना कर उन्हें समझौतों के लिए मजबूर कर पुलिस थाने में समझौते करा कर ज्यादातर केस तो ऐसे ही रफा दफा कर अपराधियों को सजा से भी बचा लिया गया । फिर भी दलित उत्पीड़न/अत्याचार सहित अपराध में यूपी देश में नंबर 1 बना हुआ है आज अपार जन समर्थन वाली दलित नेता बहिन सजसुश्री मायावती जी की ऐसी क्या मजबूरी है कि दलित उत्पीडन रोकने में पूरी तरह विफल रहने वाली एवं दलितों के हक हकूक छीनने और लाखों लाख दलितों को सरकारी नौकरियों से जानबूझकर महरूम रखने के साथ ही दलित कोटे की नौकरियां भी सवर्णों को देने वाली योगी सरकार जो हर तरह से दलितों को कंगाल व उसकी भावी पीढ़ियों को पुनः गुलामी के दौर में पहुंचाने के सभी उपक्रम करतीं नजर आ रही है और जो राजधर्म निभाने में भी फेल हैं, ऐसी योगी मोदी सरकारों को अच्छा काम करने वाली सरकारें बता कर बहिन सुश्री मायावती जी उनकी प्रशंसा क्यों कर रहीं है ? आज बहिन जी को सुनने के बाद तो अंधभक्तों और कट्टर बसपाईयों सहित संपूर्ण दलित समाज ही भौंचक्क व किंकृतयविमूढ हो गया है ।