GSP NEWS चैनल आकिल गौर रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड की रिपोर्ट
राजस्थान में कुछ दरिंदों ने महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट लिए और मौके से फरार हो राजस्थान के सवाईमाधोपुर ज़िले के गंगापुरसिटी के गंगाजी की कोठी क्षेत्र में दलित बुजुर्ग महिला कमला देवी रैगर, जो बामनवास के सीतोड़ गांव की रहने वाली हैं, को मजदूरी के बहाने बुलाया गया। दिनभर काम करने के बाद घर लौटते समय दरिंदों ने उनके दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट लिए और मौके से फरार हो गए यह घटना सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि मानवता पर सबसे बड़ा कलंक है। एक मेहनतकश दलित महिला, जिसने अपना जीवन ईमानदारी से गुज़ारा, उसके साथ ऐसी दरिंदगी भजनलाल शर्मा सरकार की कानून-व्यवस्था पर सबसे बड़ा सवाल खड़ा करती है। अपराधियों में किसी प्रकार का डर नहीं है, और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है सरकार कब तक चुप रहेगी? कब तक दलित महिलाओं को ऐसी निर्दयता झेलनी पड़ेगी? हम इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और दोषियों के खिलाफ तत्काल सख़्त कार्रवाई की मांग करते हैं।