

नई दिल्ली. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak vs Aus) के बीच खेले गए तीसरे टी20 में कंगारुओं ने शानदार जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने खुद को बाहर रखा था. उन्होंने अपनी जगह युवा खिलाड़ी को मौका दिया था. रिजवान की जगह मैच में आगा सलमान ने कप्तानी संभाली थी. पाकिस्तान यह मैच तो हारा ही थी. साथ ही उन्होंने सीरीज भी गंवाई थी.
मोहम्मद रिजवान ने अपनी जगह युवा खिलाड़ी हसीबउल्लाह खान को प्लेइंग XI में शामिल किया था. लेकिन हसीबउल्लाह खान का बल्ला इस मैच में नहीं चला था. वह रन बनाकर आउट हो गए थे. जब मोहम्मद रिजवान से हसीबउल्लाह खान को प्लेइंग XI में शामिल किए जाने के बारे में पूछा गया तो उनका इसका दिल छू लेने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमें युवा को मौका देना जरूरी है.